T20 WC 2021 Ind vs NZ: KL Rahul and Rohit Sharma's record vs New Zealand | वनइंडिया हिंदी

2021-10-28 436



The Indian cricket team is preparing fiercely for the match against New Zealand. India will face New Zealand on 31 October. It is a do or die match for Team India. If India has to make it to the semi-finals, then it will have to win this match at any cost. If Team India loses in this match, then understand that the World Cup will slip from its hands. In the crucial match to be played against the Kiwis, Rohit Sharma and KL Rahul will be responsible for setting the team's line across. Talking about the statistics, Rohit and Rahul have performed amazingly against New Zealand.



भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को देखते हुए जमकर तैयारी कर रही है। 31 अक्तूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। भारत को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। अगर, इस मैच में टीम इंडिया हारी तो फिर समझिए उसके हाथ से विश्व कप फिसल जाएगा। कीवियों के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल पर टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी। आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित और राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

#T20WC2021 #IndvsNZ #RohitSharma-KLRahul